In collaboration with the Commonwealth of Learning, this is a Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching (PMMMNMTT) supported MOOC.
दुनिया का सबसे युवा देश भारत है जहाँ की 65 प्रतिशत से ज्यादा आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है जबकि 50 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या 25 वर्ष से कम उम्र की है। यह हमारे देश के लिए बड़ी सम्भावनाओं के साथ एक बड़ी चुनौती भी है कि कैसे युवाओं को आधुनिक कौशल के साथ प्रशिक्षित किया जाय जिससे कि युवाओं को नौकरी के पीछे न भागकर दूसरों को नौकरी देने के लायक बनाया जा सके। आज कौशल विकास एवं उद्यमिता की चर्चा खूब हो रही है और कौशल विकास, स्टार्ट-अप इंडिया, मुद्रा योजना, रफतार जैसे योजनाओं के साथ युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज हम 21वीं सदी में हैं जहाँ पर प्रतिदिन बाजार के स्वरूप में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
ऐसी स्थिति में क्या आप उद्यमी बनने के लिए तैयार हैं?
यदि हाँ, तो आप इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
एजीमूक कोर्स को कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा, सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन, आई. आई. टी., कानपुर एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा चलाया जा रहा है। इस कोर्स में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभागिता एवं पात्रता के आधार पर कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा, सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन, आई. आई. टी. कानपुर द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।